खंडेला बाजार में हादसा, बड़ा अनहोनी टली
खंडेला बाजार में हादसा, बड़ा अनहोनी टली

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : खंडेला बाजार में शनिवार शाम बारिश के दौरान बड़ा हादसा टल गया। दुकानों के ऊपर बनी पहली मंजिल का पुराना मकान अचानक ढह गया। मलबा नीचे स्थित कपड़ा व्यवसायी सुभाष खुंट्टेटा और ज्वैलर्स व्यवसायी भंवरलाल सोनी की दुकानों की छतों पर गिरा, जिससे दोनों दुकानों की पट्टियां टूट गईं।
गनीमत रही कि हादसे के समय दोनों दुकानदार आगे बैठे थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कपड़ा दुकान की छत टूटने से कपड़े खराब हो गए और दोनों दुकानों में बारिश का पानी रिसने लगा, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
हादसे के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। व्यापारियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रशासन को जर्जर भवनों की तत्काल जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।