दादी शक्ति धाम में हवन व भंडारे का आयोजन : रात्रि में हुआ विशाल जागरण
दादी शक्ति धाम में हवन व भंडारे का आयोजन : रात्रि में हुआ विशाल जागरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : दादी शक्ति धाम घीलोडी शिमला में शुक्रवार 22 अगस्त को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया गायक कलाकार प्रवीण मिश्रा एंड पार्टी ने मनमोहन भजन प्रस्तुत किया।मंदिर व्यवस्थापक पवन कौशिक ने बताया कि कलाकारों द्वारा दादी शक्ति के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। 23 अगस्त को प्रात हवन पूजा अर्चना कि गई तथा भंडारा भी किया जो दिन भर चला। हवन में 11 जोड़ों ने पूर्ण आहुति दी। दिनभर मंदिर के कपाट भक्त व श्रद्धालु लोगों के लिए खुले रहें है। इस अवसर पर हरियाणा राजस्थान दिल्ली व पंजाब भिलाई, अम्बाला आदि से लोग दादी शक्ति के मंदिर में आए तथा जात जटूले भी किए गए, दादी शक्ति डोरवाल ब्राह्मण समाज की कुलदेवी है।
इस अवसर पर डॉ अंबिका दत्त कौशिक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार कौशिक डॉ श्याम सुंदर कौशिक कृष्ण कुमार शर्मा चिड़ावा राधेश्याम शर्मा दिल्ली रामेश्वर शर्मा भिलाई मुकेश शर्मा बीकानेर संजय शर्मा हिसार किशन शर्मा बख्तावरपुरा मनोज शर्मा नीमराना सुरेश अमित अंकित शर्मा चिड़ावा भीमसेन कौशिक नरेंद्र शर्मा नंगल चौधरी रवि कौशिक भारत कौशिक विष्णु दत्त शर्मा डॉ रामानंद शर्मा शंभू दयाल शर्मा सुलक्षणा सुधा, सोहनलाल हवलदार, कंवर सिंह मास्टर राजबाला सहित अनेक लोग मौजूद थे।