खेड़ा धाम टीबाबसई में अघोरी योगी ज्योतिनाथ करेंगे अनिश्चितकालीन खड़ी तपस्या
खेड़ा धाम टीबाबसई में अघोरी योगी ज्योतिनाथ करेंगे अनिश्चितकालीन खड़ी तपस्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : टीबा बसई के खेड़ा धाम आश्रम में प्रसिद्ध संत अघोरी योगी ज्योतिनाथ 1 सितम्बर से अनिश्चितकालीन खड़ी तपस्या करेंगे। योगी ज्योतिनाथ ने बताया कि यह उनकी 5 वी खड़ेश्वरी तपस्या है। इससे पहले वो 6 महीने, की, 65 दिन, 41 दिन था 31 दिन की 4 तपस्या पूर्ण कर चुके हैं। यह तपस्या विश्व शांति एवम् प्राणियों में सद्भाभावना, एवं हिन्दू राष्ट्र हेतु की जा रही है। खड़ी तपस्या में बाबा ज्योतिनाथ 24 घंटे खड़े रहते है। यह तपस्या अनिश्चितकालीन चलेगी।