चिड़ावा के वार्ड 13 में सीमेंटेड बिजली पोल में दौड़ा करंट, तेज बारिश के बाद पोल में आया करंट
चिड़ावा के वार्ड 13 में सीमेंटेड बिजली पोल में दौड़ा करंट, तेज बारिश के बाद पोल में आया करंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : शहर के वार्ड नंबर 13 में एक सीमेंटेड बिजली पोल में करंट दौड़ने की घटना सामने आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद पोल में करंट महसूस किया गया। पास की एक दुकान पर सामान लेने आए एक ग्राहक को पोल के संपर्क में आने पर बिजली का झटका लगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। दुकान पर पहुंचे ग्राहक जब पोल के नीचे खड़ा था, तब उसे अचानक झटका लगा। गनीमत रही कि घटना गंभीर नहीं थी, लेकिन इससे साफ हो गया कि पोल में करंट दौड़ रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी।मामले की जानकारी मिलने के करीब 10 मिनट बाद बिजली विभाग के जेईएन अरुण बड़सीवाल मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर उस क्षेत्र की लाइन को बंद करवा दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। जेईएन ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों को मौके पर आने के लिए निर्देशित किया है, जो पोल की जांच कर आवश्यक मरम्मत का कार्य करेंगे। विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर इलाके में बिजली व्यवस्था को सुरक्षित किया जा सके।
इलाके के निवासियों ने मांग की है कि ऐसे बिजली पोलों की नियमित जांच की जाए, खासकर बारिश के मौसम में, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार बारिश के बाद बिजली पोलों में करंट आने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। वार्ड 13 में बिजली पोल में करंट आने की घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि बारिश के मौसम में बिजली व्यवस्था को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी है।