पिलानी के निखिल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते मेडल, स्पोर्ट्स ग्राउंड पर साथी खिलाड़ियों और कोच ने किया सम्मानित
पिलानी के निखिल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते मेडल, स्पोर्ट्स ग्राउंड पर साथी खिलाड़ियों और कोच ने किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पिलानी के निखिल ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है।
निखिल ने 18 से 20 अगस्त तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित गेम्स में यह उपलब्धि हासिल की है। अब निखिल ग्वालियर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खेलने जाएगा।
आज पिलानी के बिरला स्पोर्ट्स ग्राउंड पर पीटीआई सरोज सिंह ने निखिल को मेडल व माला पहना कर सम्मानित किया। वहीं अन्य खिलाड़ियों व कोच द्वारा पार्षद राजकुमार नायक, पीटीआई सरोज सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया।
पार्षद राजकुमार नायक ने पीटीआई सरोज सिंह व कोच कमल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों के लिए अवसर सीमित हो चुके हैं, उन्हें जिंदगी की रेस में चैंपियन बनाना ही एक कोच की अपने खेल व खिलाड़ी के प्रति निष्ठा को साबित करता है।
स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तीन स्पर्धाओं में रजत पदक विजेता खिलाड़ी निखिल के पिता राजेश ने सभी कोच और ट्रेनर्स का आभार व्यक्त किया। बता दें कि निखिल एक दिव्यांग एथलीट है जो पिलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 का विद्यार्थी है। निखिल के पिता की एक छोटी सी दुकान है। दिव्यांगता से हार मानने की बजाय निखिल ने रनिंग ट्रैक पर अपनी प्रतिभा से सबको प्रेरित किया है।
अध्यापक मनोज शर्मा, अक्षय सिंह, पीटीआई राजन, पीटीआई हेमन्त कुमार, व्याख्याता राजेश कुमावत, हेमन्त जांगिड़ आदि ने ग्राउंड में निखिल को माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राउंड के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।