[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विशाल भंडारे का आयोजन 23 अगस्त को होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विशाल भंडारे का आयोजन 23 अगस्त को होगा

विशाल भंडारे का आयोजन 23 अगस्त को होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर 23 अगस्त 2025 शनिवार को सुबह 10.30 बजे से हरि ईच्छा तक विशाल भण्डारा का आयोजन सेठ धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं के तत्वाधान में बसंतलाल सत्यनारायण जालान परिवार मुम्बई व अहमदाबाद के सौजन्य से किया जायेगा।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आशिष तुलस्यान ने बताया कि विशाल भण्डारा का आयोजन राणी सती रोड चुणा चौक से बगड की और से जाने वाली रोड पर लगाया जायेगा जिसका शुभारंभ बगड़ दादुद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ अर्जुनदास महाराज के संत सान्निध्य में झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बु के द्वारा किया जाएगा।

विदित है कि भण्डारा स्थल सेठ धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा संचालित तुलस्यान बंसल सेवा सदन से लगता हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ट्रस्ट के मोहन तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, भरत कुमार तुलस्यान, इन्द्र तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, रामाकांत तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, अशोक तुलस्यान एवं डॉ.डी.एन.तुलस्यान सहित अन्यजन प्रयासरत है।

Related Articles