[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटी की सगाई के 7वें-दिन-टुकड़ों में मिली पिता की लाश:3 हिस्सों में बेरहमी से काटा गया, 25 फीट गहरे गड्ढे में मिला शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेटी की सगाई के 7वें-दिन-टुकड़ों में मिली पिता की लाश:3 हिस्सों में बेरहमी से काटा गया, 25 फीट गहरे गड्ढे में मिला शव

बेटी की सगाई के 7वें-दिन-टुकड़ों में मिली पिता की लाश:3 हिस्सों में बेरहमी से काटा गया, 25 फीट गहरे गड्ढे में मिला शव

गुढ़ागौड़जी : बेटी की सगाई के 7वें दिन बुधवार को पिता की लाश कई टुकड़ों में मिली। शव को 3 हिस्सों में बेरहमी से काटा गया। जबकि कई हिस्सों को खींचकर अलग किया गया। 25 फीट गहरे गड्ढे में करीब 5 से 7 टुकड़ों में मिला शव सड़ कर काला पड़ चुका था, जिससे भयंकर बदबू आ रही थी।

घटना झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव की है। शव के पास पड़ी चप्पल और कपड़ों से मृतक की पहचान हांसलसर निवासी मुकेश श्योराण पुत्र रामकरण (उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई है। मुकेश 13 अगस्त से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 अगस्त को थाने में दर्ज कराई थी। सूचना पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया और नवलगढ़ डिप्टी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका है।

ऐसे हुआ खुलासा

ग्रामीण मोहनलाल आज दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत जा रहा था। इस दौरान हांसलसर से केशरीपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास बने करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में शव देखा। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक के घर से घटनास्थल महज 500 मीटर की दूरी पर है।

थानाधिकारी बोले- परिजन और ग्रामीणों से कर रहे पूछताछ नवलगढ़ डीएसपी ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। उन्होंने कहा- परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं को भी जांच के दायरे में लिया है।

थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया- घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव लगभग पांच दिन पुराना लग रहा है। शव तीन जगह से कटा मिला है। जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि परिवार में फिलहाल माहौल गमगीन है। मुकेश की गुमशुदगी 17 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। जैसे ही परिजन रिपोर्ट देंगे, मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

बेटी की सगाई से पहले गायब हुआ था मुकेश

परिवार के अनुसार- मुकेश 13 अगस्त को अचानक घर से लापता हो गया था। 14 अगस्त को उसकी बड़ी बेटी की सगाई थी। परिवारवालों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बेटी की सगाई परिवार ने किसी तरह पूरी कर ली, लेकिन मुकेश का कोई सुराग नहीं मिलने पर 17 अगस्त को गुढ़ागौड़जी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

पिता के शव की हालत देख परिजन बेसुध हुए

मृतक मुकेश के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटी कॉलेज छात्रा है। बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है। पत्नी गृहिणी है। छोटी बेटी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। पत्नी गृहिणी हैं। परिवार में मुकेश के माता-पिता और बड़ा भाई और उसकी पत्नी भी रहती है। बड़ा भाई सेना में है। इस बीच पिता के शव की हालत देख पत्नी समेत अन्य परिजन बेसुध है। सगाई की खुशियों के बीच परिवार में अब मातम का माहौल है।

Related Articles