70 घुमंतु परिवार खुले आसमान के नीचे:SDM से सुविधाओं की मांग, बोले-103 घरों का आवंटन होना था
70 घुमंतु परिवार खुले आसमान के नीचे:SDM से सुविधाओं की मांग, बोले-103 घरों का आवंटन होना था

सादुलपुर : सादुलपुर कस्बे की गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को SDM को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें अब तक न तो रहने की सुविधा मिली है और न ही प्रशासन की ओर से कोई मूलभूत व्यवस्था की गई है।
ज्ञापन में लिखा गया कि 19 अगस्त 2025 को अर्थाला ओशी फाउंडेशन की ओर से बेघर लोगों को 103 घरों का आवंटन किया जाना था, लेकिन लॉटरी प्रक्रिया से घुमंतु जाति के करीब 70 परिवारों को बाहर कर दिया गया। आरोप है कि इन परिवारों के पास न तो रहने के लिए घर हैं और न ही किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। लोग आज भी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
आवेदकों का कहना है कि अगस्त 2024 में प्रशासन ने उन्हें इस वादे के साथ विस्थापित किया था कि सात दिन के अंदर जीवन-यापन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी और अर्याला जोगी फाउंडेशन के माध्यम से आवंटन भी सुनिश्चित किया जाएगा। लेकिन आज 30 अगस्त 2025 तक न तो जमीन पर कोई सुविधा मुहैया कराई गई है और न ही आवास मिले हैं। पीड़ितों ने मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही आवास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि परिवारों को खुले में रहने की मजबूरी से निजात मिल सके।