शादी के लिए इनकार पर आशिक ने की थी युवती हत्या:10 महीने बाद चाय की प्लेट धोते गिरफ्तार हुआ, 20 हजार का इनामी
शादी के लिए इनकार पर आशिक ने की थी युवती हत्या:10 महीने बाद चाय की प्लेट धोते गिरफ्तार हुआ, 20 हजार का इनामी

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने 10 महीने से फरार चल रहे एक शातिर हत्यारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह वही आरोपी है जिसने शादी से इनकार करने पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके बाद से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस महीनों से उसकी तलाश में हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में दबिश देती रही, लेकिन वह हाथ नहीं आया। अंततः मंडा रीको एरिया में चाय की थड़ी पर प्लेट और कप धोते समय पुलिस ने उसे दबोच लिया।
हत्या के बाद फरारी और नाम बदलकर काम
हत्या के बाद जयवीर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पहुंचा और जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठकर फरार हो गया। फरारी के दौरान उसने एक परिचित से 10 हजार रुपए उधार लिए। इसके बाद उसने लगातार अपनी लोकेशन और पहचान बदलनी शुरू कर दी।

कभी वह हरियाणा के रेवाड़ी और गुड़गांव में कंपनियों में क्रेन चलाता, तो कभी जयपुर, सीकर और रिंगस में मजदूरी करता। पहचान छिपाने के लिए वह अलग-अलग नामों से काम करता रहा। यहां तक कि किसी रिश्तेदार या जानकार से भी संपर्क नहीं रखा। अंत में वह मंडा रीको एरिया में “वीरू” नाम से चाय की थड़ी पर प्लेट और कप धोने का काम करने लगा। उसे लगा कि इस काम से किसी को शक नहीं होगा और वह पुलिस से बचा रहेगा।
10 महीने तक छकाता रहा पुलिस को
पुलिस ने हत्या के बाद लगातार आरोपी की तलाश की। झुंझुनूं, सीकर, जयपुर से लेकर हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी हुई। लेकिन आरोपी हर बार हाथ से निकल जाता। महीनों तक पुलिस को नाकामी हाथ लगी। इसी दौरान निवर्तमान एसपी शरद चौधरी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। बाद में वर्तमान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने इनाम राशि बढ़ाकर और 10 हजार रुपए जोड़ दिए। इस तरह आरोपी पर कुल 20 हजार रुपए का इनाम हो गया।
साइबर सेल और पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस गिरफ्तारी में एसपी ऑफिस की साइबर सेल में तैनात जितेंद्र थाकन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। जितेंद्र ने आरोपी की गतिविधियों और संभावित ठिकानों को तकनीकी माध्यम से ट्रेस किया। इसके अलावा कोतवाली थाने के कॉस्टेबल प्रवीण जाखड़, संदीप पूनिया, एएसआई सुमेर सिंह और पुलिस लाइन में तैनात बुलेस कॉन्स्टेबल ने भी लगातार मेहनत की। इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंडा रीको एरिया में दबिश दी और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तारी के बाद खुलासा
पुलिस पूछताछ में जयवीर ने माना कि उसने शादी से इनकार करने पर महिला की हत्या की थी। हत्या के बाद लगातार ठिकाने बदलकर वह मजदूरी करता रहा। उसका इरादा था कि वह कभी पुलिस की पकड़ में नहीं आएगा। लेकिन अंततः पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
हत्या की वजह – शादी का झांसा और फिर इनकार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जयवीर पुत्र रेवतराम (उम्र 39 वर्ष), निवासी तोगड़ा स्वरूप सिंह, युवती से शादी करना चाहता था। युवती ने पहले उसे शादी का झांसा देकर 50 हजार रुपए ऐंठे। लेकिन जब जयवीर ने शादी पर जोर दिया तो युवती ने साफ इनकार कर दिया। यह इनकार आरोपी को नागवार गुजरा और उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। जयवीर ने यह सोचकर वारदात को अंजाम दिया कि युवती ने उसे धोखा दिया है और बदले की आग में उसने उसकी जान ले ली।
12 दिन पहले आई थी किराए के मकान में
मामला अक्टूबर 2024 का है। झुंझुनूं शहर की रीको कॉलोनी में 36 वर्षीय महिला किराए पर रहने आई थी। 18 अक्टूबर को वह एक व्यक्ति के साथ वहां शिफ्ट हुई थी। उसने मकान मालिक को बताया कि वह विधवा है और जिस शख्स के साथ आई है, वह उसका अंकल है। महिला ने बताया कि उसकी विधवा पेंशन आती है और वह फाइनेंस कंपनी में काम करती है। मकान मालिक को सब कुछ सामान्य लगा और उसने उसे मकान किराए पर दे दिया।
वारदात वाली रात और शव की बरामदगी
शुक्रवार की रात महिला के कमरे में दो युवक पहुंचे। पूछने पर महिला ने मकान मालिक को बताया कि वे उसका भाई और देवर हैं। रात को खाना खाकर सभी अपने-अपने कमरे में चले गए। अगले दिन दोपहर तक महिला बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो वह ऊपर गया और दरवाजा खोलकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी। महिला का शव अर्धनग्न हालत में था। शरीर पर चोटों के कई निशान थे और कमरे से नॉनवेज खाने के डिब्बे मिले। पुलिस को हत्या की आशंका हुई और जांच शुरू की गई।
महिला का अतीत और परिवार से विवाद
जांच में पता चला कि महिला की शादी करीब पांच साल पहले राजगढ़ (चूरू) में हुई थी। कुछ समय बाद पति से अलग हो गई। बाद में झुंझुनूं में अपने परिवार के साथ रहती थी, लेकिन शराब की आदत और अन्य विवादों के चलते घरवालों ने भी उसे निकाल दिया। इसके बाद वह अकेली ही रहने लगी थी। भाई ने पुलिस को बताया कि बहन शराब की आदी थी और घर पर बहुत कम आती थी। परिवार को यह भी पता नहीं था कि वह झुंझुनूं में किराए पर रह रही है।