[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाने पहुंचे स्कूली स्टूडेंट्स:सीआई बोले-कड़ी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है सफलता,माता-पिता दें बच्चों पर ध्यान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाने पहुंचे स्कूली स्टूडेंट्स:सीआई बोले-कड़ी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है सफलता,माता-पिता दें बच्चों पर ध्यान

खेतड़ी थाने पहुंचे स्कूली स्टूडेंट्स:सीआई बोले-कड़ी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है सफलता,माता-पिता दें बच्चों पर ध्यान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान गर्वमेंट जयसिंह उच्च माध्यमिक स्कूल के एसपीसी दल ने पुलिस थाने का भ्रमण किया। सीआई विनोद सांखला की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस कार्यप्रणाली, मानवाधिकारों की रक्षा,पुलिस के मित्रता व्यवहार को लेकर अवगत करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआई विनोद सांखला ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में कड़ी मेहनत करने से ही सफलता को हासिल किया जा सकता है।

प्रतिस्पर्धा के इस युग में नियमित रूप से अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की लत लगने से आजकल बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं,इसके लिए माता-पिता को सतर्क होने की सबसे बड़ी जरूरत है। बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए परिजनों को बच्चों को प्रेरित भी करना चाहिए। वहीं बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाकर उनके भविष्य की नींव मजबूत करना होता है। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों को भी बच्चों की शिक्षा का स्तर की सुधारने को लेकर प्रयास करने भी चाहिए। ताकि बच्चे भविष्य में आगे चलकर नए आयाम स्थापित कर सके और बेहतर व्यक्ति बन देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को पुलिस की ओर से अपराध कम करने व पुलिस की प्राथमिकताओं से अवगत करवाया गया। इसके अलावा बच्चों को स्वामी विवेकानंद अजीत विवेक संग्रहालय मे खेतड़ी के राजा अजीत सिंह व स्वामी विवेकानंद की दोस्ती,स्वामी विवेकानंद द्वारा देश के लिए किए गए उत्थान के बारे में भी अवगत करवाया गया। इस मौके पर टीम प्रभारी रमाकान्त वर्मा,अजीत सिंह, श्रीकिशन गुर्जर, रोशन लाल, एसआई बनवारीलाल यादव,एएसआई कैलाशचंद्र,एचसी राजकुमार,कांस्टेबल राकेश कुमार,मयंक सांगवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles