[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला, बाजार बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला, बाजार बंद

सरकार को चेतावनी : आदेश वापस नहीं लिए तो आंदोलन होगा और व्यापक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका

बुहाना : जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में आंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बुहाना कस्बे में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विरोध रैली निकाली। रैली कस्बे के मुख्य बाजारों से होकर गुज़री, जहां लोगों ने जमकर नारेबाज़ी की और स्मार्ट मीटरों को हटाने की मांग उठाई। रैली के बाद प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी पूनम मीणा को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिलेभर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ हैं। इन मीटरों के लगने के बाद से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन बेहद परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुराने मीटर उपभोक्ताओं के लिए सरल और पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करते थे, जबकि स्मार्ट मीटरों के जरिए बिलिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियों की गुंजाइश अधिक है। लोगों ने आशंका जताई कि यदि सरकार ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो यह समस्या और गहराएगी। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिए तो विरोध आंदोलन और व्यापक स्तर पर किया जाएगा।

समिति का कहना है कि जब तक सरकार उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट नीति नहीं अपनाती, तब तक जिलेभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। विरोध करने वालों में उप प्रधान नीतू वर्मा, रोहतास सिंह तंवर, सोनू सिंह, जयसिंह राईका, सुनील शर्मा, महेंद्र सिंह तंवर, बजरंग जांगिड़, रघुवीर सिंह, रामावतार जांगिड़, कृष्ण सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles