रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) एवं कोतवाली, सदर पुलिस ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला फ्लैग मार्च

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 83वीं वाहिनी द्वारा आज नीमकाथाना शहरी क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च एवं परिचयात्मक अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, आईपीएस रोशन मीणा एवं सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल भी सक्रिय रूप से शामिल रहा।
सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 83वीं वाहिनी ओर नीमकाथाना में स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया।यह प्लेग मार्च 19 से 23 तक सीकर जिले में विभिन्न थाने में निकाला जाएगा।उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करना तथा स्थानीय पुलिस और आरएएफ के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि आरएएफ ओर लोकल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि दोनों में आपस में तालमेल बना रहे ओर आपातकालीन स्थिति को निपटा जा सके ।अभ्यास के अंतर्गत क्षेत्र की भौगोलिक एवं जनसंख्या संबंधी स्थिति का विश्लेषण, संवेदनशील स्थानों की पहचान, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों की जानकारी संकलित की गई।
कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना कोतवाली एवं सदर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं आरएएफ का संयुक्त फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस पहल से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा, विश्वास और आत्मविश्वास का माहौल सुदृढ़ हुआ।अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़ी आवश्यक जानकारी संकलित कर समय-समय पर साझा की जाएगी, जिसके आधार पर सांकेतिक सुरक्षा मानचित्रण (Security Mapping) तैयार किया जाएगा।इस दौरान कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल,सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी सहित पुलिस ओर आरएएफ के जवान मौजूद रहे।