भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने स्मार्ट मीटर हटाने और 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने स्मार्ट मीटर हटाने और 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने स्मार्ट मीटर हटाने और घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि महंगाई के दौर में जब आमजन बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है, ऐसे समय में बिजली को निजी कंपनियों के हवाले कर महंगा करना जनता के साथ अन्याय है।
ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं—
- स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश तुरंत वापस लिया जाए।
- जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाए जाएं।
-
सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाए।
आल्हा ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन तेज करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, एडवोकेट सत्यपाल रसकरण, पार्षद सुभाष बुंदेला, जिला उपाध्यक्ष नरेश सैनी, जिला सचिव शिवरतन चंदेलिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बगड़ में बंद रहा बाजार
उधर, स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार (20 अगस्त) को बगड़ कस्बा पूरी तरह बंद रहा। सुबह से ही चाय की दुकानें तक नहीं खुलीं। कस्बे में जगह-जगह पुलिस का माकूल बंदोबस्त किया गया। निजी संस्थान, बाजार और दुकानें बंद रहीं। बंद को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला। समिति के कार्यकर्ता दिनभर लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील करते रहे।