[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिला छात्रावास का हुआ शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिला छात्रावास का हुआ शिलान्यास

वर्तमान – महिलाओं का युग, हर क्षेत्र में बढ़ रही भागीदारी : राठौड़

चूरू : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर रामसरा रोड स्थित पार्थ सिटी के पास कामकाजी महिला छात्रावास का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, भामाशाह हनीफ खां नसवाण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

शिलान्यास अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि “वर्तमान महिलाओं का युग है। उनकी हर क्षेत्र में बढ़ रही भागीदारी से सामाजिक उन्नयन के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सेना की महिला अधिकारियों ने पराक्रम और साहस का परिचय दिया है।”
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं। यह छात्रावास कामकाजी महिलाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के तहत जिले में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है और सरकार इसी दिशा में महिला-हितैषी फैसले ले रही है।

इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रावास हेतु 2000 वर्गगज भूमि दान करने वाले भामाशाह हनीफ खां नसवाण का सम्मान किया। उन्होंने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास हेतु वाटरकूलर और आरओ भेंट करने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने योजना की जानकारी दी। मंच संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।
इस दौरान जिला उप प्रमुख महेंद्र सिंह न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, बसंत शर्मा, विक्रम सिंह कोटवाद, दीनदयाल सैनी, हनीफ खान नसवाण, इलियास खान नसवाण, कमल रामसरा, रामनिवास भुंवाल, दिनेश रेवाड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles