मोबाइल पर गूंज रही ‘किलकारी’, महिलाओं और आशाओं को मिल रहा लाभ
मोबाइल पर गूंज रही ‘किलकारी’, महिलाओं और आशाओं को मिल रहा लाभ

चूरू : गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को अब किताबों या इंटरनेट का सहारा नहीं लेना पड़ रहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई ‘किलकारी सेवा’ के जरिए अब उनके मोबाइल पर नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी वॉयस मैसेज पहुंच रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पीसीटीएस में पंजीकृत गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को गर्भकाल के चौथे माह से लेकर शिशु की उम्र एक वर्ष तक कुल 72 वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं। इनमें प्रसव काल, एएनसी, एचबीएनसी, परिवार कल्याण और शिशु के पूर्ण टीकाकरण जैसे विषय शामिल होते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मोबाइल एकेडमी कार्यक्रम के जरिए आशा सहयोगिनियों को 240 मिनट का डिजिटल कोर्स कराया जा रहा है। इसमें 11 अध्याय और 44 पाठ होते हैं, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी और संचार क्षमता बढ़ाने में मददगार हैं। जिले की करीब 1100 आशा सहयोगिनियां यह कोर्स पूरा कर चुकी हैं।
डीपीसी (आशा) फरजाना ने बताया कि यह कोर्स आशाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है। वहीं, कार्यक्रम अधिकारी नवलकिशोर व्यास ने मंगलवार को चूरू में आशाओं के साथ बैठक कर दोनों कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की और उन्हें और बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।