ढाणी बाढ़ान में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग
सती मंदिर से दुर्गा मंदिर तक गूँजे नारे – “मनीषा को न्याय दो”, “सरकार होश में आओ”

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सिंधानी की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में ढाणी बाढ़ान में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। सती मंदिर से दुर्गा मंदिर तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में लोगों ने हाथों में पोस्टर उठाकर “बहन मनीषा को न्याय दो”, “हरियाणा सरकार होश में आओ” और “हरियाणा सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह ने कहा कि शिक्षिका मनीषा की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है, जो समाज में क्रूरता और बर्बरता का उदाहरण है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फाँसी की सजा देने की मांग की।
कैंडल मार्च में समाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह, विशाल सिंह, निवेन सिंह, गजेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अनुप सिंह, सुरेश सिंह, लखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सचिन छेला, जोगेंद्र सिंह, रतन सिंह, रोहन सिंह, कालू नागौरी, कुलदीप सिंह और संजय जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।