[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहार्गल परिक्रमा में चिड़ावा का सेवा शिविर:निमड़ी घाटी में स्वर्णकार समाज लगाएगा भंडारा, पदयात्रियों को मिलेगी विश्राम की सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहार्गल परिक्रमा में चिड़ावा का सेवा शिविर:निमड़ी घाटी में स्वर्णकार समाज लगाएगा भंडारा, पदयात्रियों को मिलेगी विश्राम की सुविधा

लोहार्गल परिक्रमा में चिड़ावा का सेवा शिविर:निमड़ी घाटी में स्वर्णकार समाज लगाएगा भंडारा, पदयात्रियों को मिलेगी विश्राम की सुविधा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : लोहार्गल धाम की चौबीस कोसीय पदयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए चिड़ावा के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने पहल की है। समाज की टीम सोमवार सुबह खाद्य सामग्री लेकर लोहार्गल के लिए रवाना हुई।

संस्था अध्यक्ष राजू भामा ने टीम को रवाना किया। उपाध्यक्ष मोनू सोनी और कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप सोनी ने बताया-समाज हर वर्ष परिक्रमा मार्ग में भंडारा लगाता है। इस बार निमड़ी घाटी के डाब पंडोर में भंडारे की व्यवस्था की जाएगी।

संस्था सचिव महेश सोनी के अनुसार पदयात्रियों को शुद्ध भोजन परोसा जाएगा। साथ ही उनके विश्राम के लिए उचित व्यवस्था भी की जाएगी। टीम में अध्यक्ष राजेश भामा, मनोज सोनी, बाबूलाल सोनी, रवि सोनी, शंकरलाल सूंघा, संजय स्वामी, राजू और शंकरलाल सोनी सहित स्वर्णकार समाज के कई लोग शामिल हैं। आगामी तीन दिनों में और भी कई लोग अपने निजी वाहनों से सेवा शिविर में पहुंचेंगे। सेवा शिविर के लिए चिड़ावा से रवाना होते सेवाभावी लोग।

सेवा शिविर के लिए लोहार्गल परिक्रमा मार्ग में डाब पनोरा में शिविर के लिए विशाल पांडाल लगाया गया है। यहां पर तीन दिन तक लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी।

Related Articles