[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगाजी क्रिकेट कप 2025 का समापन, शैम क्रिकेट क्लब नवलगढ़ चैंपियन, विजेता टीम को 7700 व उपविजेता को 5500 रुपये नकद व ट्रॉफी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गोगाजी क्रिकेट कप 2025 का समापन, शैम क्रिकेट क्लब नवलगढ़ चैंपियन, विजेता टीम को 7700 व उपविजेता को 5500 रुपये नकद व ट्रॉफी

खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : सुरेन्द्र सैनी फूलवाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे के दुर्जनपुरा बणी स्थित गोगाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित 25वीं गोगाजी क्रिकेट कप 2025 का रविवार को समापन समारोह हुआ। फाइनल मुकाबला शैम क्रिकेट क्लब नवलगढ़ और स्टाइल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें शैम क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

विजेता टीम को अतिथियों ने 7700 रुपये नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 5500 रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

समापन समारोह में पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र गहलोत, रेलवे सेक्शन इंजीनियर सुरेश ढाका, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मंचस्थ अतिथि रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने अपने संबोधन में कहा कि “खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हार-जीत जीवन का हिस्सा है, हार से निराश न होकर आगे बढ़ना चाहिए। टीम भावना और मेहनत से खेला जाए तो सफलता जरूर मिलती है।”

गोगाजी मेला कमेटी व दुर्जनपुरा विकास मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, युवा व्यवसायी मनोज जमालपुरिया, सुरेन्द्र खरबास, रमेश दीक्षित, सज्जन सैनी, पोकर मल सैनी, महेंद्र एचरा, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच संचालन प्रमोद कुमार सैनी ने किया।

Related Articles