उदयपुरवाटी में विधायक को ना बुलाने पर बढ़ा विवाद:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक, सीएम से एसडीओ और ईओ को हटाने की मांग
उदयपुरवाटी में विधायक को ना बुलाने पर बढ़ा विवाद:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक, सीएम से एसडीओ और ईओ को हटाने की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विधायक भगवानाराम सैनी के साथ हुए व्यवहार को लेकर रविवार को कांग्रेस ब्लॉक कमेटी ने एसडीओ और ईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का है। विधायक को न तो समय पर निमंत्रण दिया गया और न ही बोलने का मौका। जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद बुलाया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने कहा-आजादी के बाद से किसी विधायक का इस तरह अपमान नहीं हुआ। पूर्व कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी ने बताया कि प्रोटोकॉल में विधायक जिला कलेक्टर से भी ऊपर होते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग करेंगे। महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हंसा वर्मा ने कहा कि आजादी के 80 साल बाद भी एक एसडीओ विधायक की अनदेखी कर रही है।
यूथ कांग्रेस के दिनेश ओलखा ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद श्यामाराम सैनी, बल्लाराम सैनी और प्रवीण मिश्रा छापोली समेत कई लोगों ने संबोधित किया
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद राजेंद्र मारवाल, बाबू लोहार, अमित अली कच्छावा, पार्षद राधेश्याम रचेता, गोविंद वाल्मिकी, जमील कुरेशी, दौलतराम सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसा वर्मा, भागीरथमल मेघवाल, ताराचंद नांगल, प्रदीप सैनी छापोली, मुकेश बागड़ी, राहुल चेजारा, अकरम मुगल, मोहन सैनी आदि मौजूद थे।