चिड़ावा की बेटी पूजा को मिला सम्मान:बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त, लोगों ने जताई खुशी
चिड़ावा की बेटी पूजा को मिला सम्मान:बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त, लोगों ने जताई खुशी

चिड़ावा : चिड़ावा की पूजा शर्मा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पूजा को हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया था। अब उन्हें जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर पूजा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान सरकार, महिला अधिकारिता विभाग और गर्ल्स पावर महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए भविष्य में और अधिक प्रयास करने का संकल्प लिया। भाजपा नेता राजेश दहिया सहित शेखावाटी परिवार ने पूजा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।