फोटोग्राफर का सड़क किनारे मिला शव:शनिवार को नहीं लौटे थे दुकान से, पुलिस जांच में जुटी
फोटोग्राफर का सड़क किनारे मिला शव:शनिवार को नहीं लौटे थे दुकान से, पुलिस जांच में जुटी

खेतड़ी : खेतड़ी के पपुरना में डाबला मार्ग पर डेलासरी कुश्ती मैदान के पास रविवार सुबह सड़क किनारे एक फोटोग्राफर का शव मिला। फोटोग्राफर शनिवार को दुकान से घर नहीं लौटे थे। मृतक गणेश कॉलोनी खेतड़ी के वार्ड 15 निवासी गोपाल कुमावत (55) पपुरना में फोटोग्राफी की दुकान चला रहा था। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई। मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि उनके पिता शनिवार को दुकान गए थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे। पुलिस ने शव को राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोपाल के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा राहुल गुजरात में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। छोटा बेटा दिनेश अभी पढ़ाई कर रहा है।
