स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ झुंझुनूं में कल वाहन रैली:20 अगस्त को बंद का आह्वान, विभिन्न संगठनों ने बैठक कर फैसला लिया
स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ झुंझुनूं में कल वाहन रैली:20 अगस्त को बंद का आह्वान, विभिन्न संगठनों ने बैठक कर फैसला लिया

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। अंबेडकर पार्क में रविवार को विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और संघर्षशील लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बुहाना के पूर्व प्रधान बजरंग लाल नेहरा ने की। बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस आंदोलन को राज्य स्तरीय समिति के साथ मिलकर और मजबूत बनाने के लिए एक जिला स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में कई नेताओं ने सरकार पर उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डालकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। किसान नेता फूलचंद ढेवा, विद्याधर गिल और फूलचंद बर्वर ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसानों और मजदूरों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालेंगे, जो सरासर नाइंसाफी है। प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सूंडा ने कहा कि इस मुद्दे को गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा।
एडवोकेट रामचंद्र यादव और अन्य नेताओं ने जनप्रतिनिधियों और जनसंगठनों को एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। सरपंच मोहर सिंह, रामकरण सिंह और उम्मेदसिंह ने भी कहा कि गांव स्तर पर पंचायतें इस विरोध में जनता के साथ खड़ी हैं।
व्यापारियों और यूनियनों का समर्थन
बस मालिक संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार और प्रदीप मुहाल सहित ओटो यूनियन के अध्यक्ष रफीक खान ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। सभी ने 20 अगस्त के जिला बंद को सफल बनाने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि अब आंदोलन किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर वर्ग को जोड़कर इसे एक व्यापक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। नेताओं ने कहा कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा पर किसी भी तरह का अतिरिक्त बोझ डालने की कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
कल निकालेंगे वाहन रैली
आंदोलन को गति देने और आम जनता को इससे जोड़ने के लिए 18 अगस्त को जिले में एक विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। झुंझुनूं जिला मुख्यालय और आसपास के कस्बों में 20 अगस्त को पूरी तरह से बाजार बंद रहेगा। व्यापारी संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है। जबकि 30 अगस्त को शिक्षक भवन, झुंझुनूं में विद्युत उपभोक्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें एक व्यापक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा और राज्य स्तरीय आंदोलन से जुड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।