[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध गाड़ियों पर नीमकाथाना पुलिस का एक्शन:30 से ज्यादा वाहन जब्त, काली फिल्म और गाटर हटवाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

अवैध गाड़ियों पर नीमकाथाना पुलिस का एक्शन:30 से ज्यादा वाहन जब्त, काली फिल्म और गाटर हटवाए

अवैध गाड़ियों पर नीमकाथाना पुलिस का एक्शन:30 से ज्यादा वाहन जब्त, काली फिल्म और गाटर हटवाए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में अवैध मॉडिफिकेशन वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने गाड़ियों से काली फिल्म, गाटर और चाइनीज लाइट्स हटवाई हैं। सदर थाना इलाके में स्थित भूदोली के पास पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक, पिकअप, SUV, लोडिंग वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। गाड़ियों के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म, गाटर और एक्स्ट्रा चाइनीज लाइटों वाले वाहनों को जब्त किया हैं। वही गाटर लगे वाहनों की बैल्डिंग से गाटर कटवाई।

एसएचओ राजेश डूडी ने गाड़ियों के शीशे पर लगी काली फिल्म हटाई। कार्रवाई को देखकर वाहन चालकों में खलबली मच गई। कई वाहन भागते हुए नजर आए वही पुलिस ने गाड़ी दौड़ाकर वाहनों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई की।

सदर थाना एसएचओ राजेश डूडी ने बताया कि एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) रोशन मीणा के निर्देशन में गाटर लगे और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ अभी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सदर पुलिस की 3 टीमें बनाकर इलाके को सर्च किया है। काली फिल्म लगे और गाटर लगे वाहन अपराध में शामिल होते हैं। बीट कॉन्स्टेबल घर-घर मे चिह्नित करवाया जा रहा है कि इस तरफ के वाहन है तो उन पर कार्रवाई की जा रही है। करीब पुलिस ने 30 से ज्यादा लोडिंग, बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। एसएचओ ने कहा कि आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles