[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटड़ी धायलान के सरकारी स्कूल में टीनशेड का लोकार्पण:सवा लाख रुपए की लागत से निर्माण, भामाशाह का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

कोटड़ी धायलान के सरकारी स्कूल में टीनशेड का लोकार्पण:सवा लाख रुपए की लागत से निर्माण, भामाशाह का किया सम्मान

कोटड़ी धायलान के सरकारी स्कूल में टीनशेड का लोकार्पण:सवा लाख रुपए की लागत से निर्माण, भामाशाह का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : कोटड़ी धायलान गांव स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल रविवार 17 अगस्त को टीनशेड का लोकार्पण किया गया। पूर्व सरपंच पोखर मल धायल ने इसे 1.25 लाख रुपए की लागत से बनवाया है। रविवार को समाजसेवी वृद्धिचंद धायल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने टीनशेड का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंगतूराम शर्मा और रमेश चंद शर्मा ने भामाशाह पोखरमल धायल का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।

पोखरमल धायल ने अपने सरपंच कार्यकाल में विद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने 7.5 लाख रुपए की पानी की पाइपलाइन बनवाई। 8.20 लाख की चारदीवारी का निर्माण कराया। 8.50 लाख का मिट्टी भराव कार्य करवाया। इतना ही नहीं, 8.50 लाख का आंगनवाड़ी भवन और 1.40 लाख का टांका भी बनवाया। स्कूल में रंग-रोगन और कैमरे भी लगवाए। कुल मिलाकर उन्होंने लगभग 36 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य फूलचंद बाजिया, प्रशासक मीरा देवी, एडवोकेट कैलाश चंद धायल और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles