श्रीमाधोपुर के नए कोर्ट परिसर में मंदिर तोड़ने का मामला:वकील और हिंदू संगठनों ने 18 अगस्त तक स्थगित किया धरना, पुलिस से वार्ता में बनी सहमति
श्रीमाधोपुर के नए कोर्ट परिसर में मंदिर तोड़ने का मामला:वकील और हिंदू संगठनों ने 18 अगस्त तक स्थगित किया धरना, पुलिस से वार्ता में बनी सहमति

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के नए कोर्ट परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को लेकर विवाद सामने आया है। गुरुवार देर रात मंदिर को जेसीबी से तोड़े जाने के बाद वकील और हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू किया था। शुक्रवार से चल रहा धरना अब 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वकीलों और हिंदू संगठनों ने शुक्रवार रात को जन सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण प्रारंभ कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर को तोड़ने में इस्तेमाल की गई जेसीबी और ट्रैक्टर को कोर्ट परिसर में ही रोक लिया था।
शनिवार रात को नीमकाथाना के एडीशनल एसपी गिरधारीलाल शर्मा, अजीतगढ डीएसपी उमेश गुप्ता और थानाधिकारी विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर वार्ता की। एक घंटे की बातचीत के बाद कुछ शर्तों पर सहमति बनी। इनमें धरना स्थगित करना, मंदिर की मौजूदा स्थिति बनाए रखना और जेसीबी व ट्रैक्टर को छोड़ना शामिल है।
बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत और महासचिव दीपेंद्र भारद्वाज ने बताया-सोमवार को बार संघ की मीटिंग में आगे की रणनीति तय की जाएगी। वकीलों और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि मंदिर के पुनर्निर्माण तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष रामजीलाल सैनी, बावड़ी आश्रम के महंत औंकार दास, डॉ. माधव सिंह और विहिप जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।