सीकर शहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी:25 मिनट बाद युवक लौटा तो नहीं मिली, मोटरसाइकिल उदयपुरवाटी की तरफ ले गया
सीकर शहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी:25 मिनट बाद युवक लौटा तो नहीं मिली, मोटरसाइकिल उदयपुरवाटी की तरफ ले गया

सीकर : सीकर शहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी का मामला सामने आया है। युवक अपने परिचित से मिलने के लिए गया था। 25 मिनट बाद जब उसने देखा तो बाइक नहीं मिली। जब युवक ने अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सामने आया कि चोर बाइक को उदयपुरवाटी की तरफ ले गया। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान कॉलोनी निवासी प्रकाश शर्मा ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह शाम को करीब 4:05 बजे सीकर शहर में कल्पना प्लाजा के नीचे कल्पना मेडिकल के कॉर्नर पर बाइक खड़ी करके डॉक्टर से मिलने गया था। करीब 4:30 बजे जब लौटा तो बाइक नहीं मिली।

इसके बाद जब प्रकाश ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि रेड कलर की टीशर्ट पहने हुए एक चोर उनकी बाइक को लेकर चला गया। युवक बाइक को पिपराली रोड की तरफ से नला के बालाजी साइड ले गया। वहां एक दुकान पर उसने नगद रुपए देकर कोई सामान भी खरीद। इसके बाद चोर बाइक को उदयपुरवाटी की साइड लेकर चला गया। प्रकाश के मुताबिक उनकी बाइक पिपराली गांव के आगे पलासिया में स्थित एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसमे चोर बाइक को उदयपुरवाटी की तरफ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।