सीकर के दीपेंद्र ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल:50 मीटर ओपन साइट इवेंट में हासिल किया तीसरा स्थान, 300 से ज्यादा खिलाड़ियों को दे चुके ट्रेनिंग
सीकर के दीपेंद्र ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल:50 मीटर ओपन साइट इवेंट में हासिल किया तीसरा स्थान, 300 से ज्यादा खिलाड़ियों को दे चुके ट्रेनिंग

सीकर : सीकर के निशानेबाज दीपेंद्र सिंह शेखावत ने स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। शेखावत ने 50 मीटर ओपन साइट राइफल के प्रोन मेंस स्टेट इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। जयपुर में 23वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह चैंपियनशिप 26 अगस्त तक चलेगी।
दीपेंद्र सिंह शेखावत मूल रूप से सीकर के सांवलोदा लाडखानी के रहने वाले हैं। जो सीकर में शेखावटी शूटिंग रेंज का भी संचालन कर रहे हैं। 2014 से अब तक इन्होंने करीब 300 से ज्यादा निशानेबाज तैयार किए हैं। इनमें से कई तो खेल कोटे से सरकारी नौकरी लग चुके हैं।

कांच की खाली बोतलों पर निशाना लगाकर सीखी शूटिंग
दीपेंद्र बताते हैं कि उनके पिता सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह शेखावत और ताऊ नरेंद्र सिंह शेखावत भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फैमिली में आर्मी बैकग्राउंड होने के चलते उन्हें हमेशा से शूटिंग का शौक था। बचपन में इन्होंने पत्थर से कांच की खाली बोतलों पर निशाना लगाकर शूटिंग सीखना स्टार्ट किया था। इसके बाद उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली।
गोल्ड मेडल भी जीत चुके
दीपेंद्र सिंह शेखावत कई इंटरनेशनल और नेशनल लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।