बंशीदास हॉस्पिटल का शिलान्यास:केंद्रीय मंत्रियों ने की शिरकत, बोले- 557 साल से गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान का हो रहा
बंशीदास हॉस्पिटल का शिलान्यास:केंद्रीय मंत्रियों ने की शिरकत, बोले- 557 साल से गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान का हो रहा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के सांगलिया धाम में बनने जा रहे बाबा बंशीदास हॉस्पिटल का आज शिलान्यास हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 557 सालों से धाम के द्वारा गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 557 साल से सांगलिया धाम धर्म और आध्यात्मिक के साथ-साथ छुआछूत को मिटाने, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहा है। यहां स्कूली शिक्षा, गौ सेवा, हायर एजुकेशन के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जनता को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। यह इस धाम की एक अनोखी पहल है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पीठाधीश्वर ओमदास महाराज लगातार जनसेवा के लिए लगे हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी हर संभव मदद का प्रयास करेगी। वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सांगलिया धाम समाज के उत्थान में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। चाहे शिक्षा हो या गौ सेवा, अब यहां अस्पताल शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र में ही स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
आज के इस कार्यक्रम में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, धोद विधायक गोरधन वर्मा, भाजपा नेता गजानंद कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।