राजस्थान में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश:शव को गलाने के लिए नमक डाला; पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब
राजस्थान में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश:शव को गलाने के लिए नमक डाला; पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब

खैरथल : राजस्थान के खैरथल-तिजारा में यूपी के मेरठ जैसा मामला सामने आया है। एक घर की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिला है। शव को गलाने के लिए नमक भी डाला गया था। युवक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब है। मामला किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का रविवार दोपहर 3 बजे का है।
डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया- उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज की लाश मिली है। मकान से बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को कॉल किया था। मौके पर पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला। जिस पर नमक डाल रखा था। युवक का धारदार हथियार से गला काटा गया था।


युवक परिवार के साथ किराए से रहता था
डीएसपी ने बताया- हंसराज परिवार के साथ किराए से रहता था। हंसराज को डेढ़ महीने पहले छत पर बना कमरा किराए पर दिया था। हंसराज पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां रहता था। वह किशनगढ़बास में ईंट-भट्टे पर काम करता था।
मकान मालिक के बेटे ने ही दिलाया था कमरा
डीएसपी ने बताया- जितेंद्र ने ही हंसराज को किराए पर कमरा दिया था। हंसराज नशे का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था। शनिवार से ही हंसराज की पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब है। वहीं राजेश का बेटा जितेंद्र भी उसी दिन से गायब है।
जितेंद्र की पत्नी की हो चुकी मौत
डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया- मौके पर घर के अंदर राजेश का 14 साल का पोता और राजेश की पत्नी मिथिलेश मिली। मिथिलेश ने बताया- जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी। मिथिलेश के पति राजेश शर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी है। वे 2 से 3 दिन में घर आते हैं।
मिथिलेश ने बताया- शनिवार को जन्माष्टमी के चलते वह बाजार गई थी। इसके बाद लौटी तो उसे घर में सुनीता और उसके बच्चे दिखाई नहीं दिए। शाम तक जितेंद्र भी घर नहीं लौटा। सुबह जब बदबू आई तो मैंने 100 नंबर पर कॉल किया।