पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक एवं नेशनल योगा कोच आकाश नेहरा हुए सम्मानित
पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक एवं नेशनल योगा कोच आकाश नेहरा हुए सम्मानित

झुंझुनूं : पतंजलि योग समिति के युवा योग शिक्षक एवं नेशनल योगा कोच (SAI पटियाला) आकाश नेहरा को स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आकाश नेहरा ने लगातार 2500 सूर्य नमस्कार कर राज्य रिकॉर्ड बनाया है।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की। सम्मान मिलने पर योग साधकों श्रीरामनिवास जिनोलिया, बनवारी सिंह राठौड़, सम्पत बारूपाल, सुभाष सोनी, कमल मारु, सावित्री चौधरी, रजनी जिनोलिया, मनीराम खालिया, ओमप्रकाश मीणा, जितेंद्र टीबड़ा, प्रीतम सिंह, सुमित्रा खालिया, शबाना बानो, नेहा, प्रीति शर्मा, विनोद पुजारी, राहुल झाझड़िया, अनिल कुमार, ललित मीणा और संजय अग्रवाल ने खुशी जाहिर की।