[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा में गोगाजी धाम का तीन दिवसीय वार्षिक मेला शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा में गोगाजी धाम का तीन दिवसीय वार्षिक मेला शुरू

बराबरी पर छुटी एक लाख इक्कीस हजार रुपए की कुश्ती

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अनिल शर्मा 

मेहाड़ा : मेहाड़ा स्थित गोगाजी धाम में रविवार को तीन दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ अखंड ज्योत प्रज्जवलन के साथ हुआ। धाम के भगत सूबेदार अशोक कुमार ने बताया कि मेले में सैकड़ों दुकानों, झूलों, सर्कस और मौत के कुएं सहित आकर्षक झांकियां लगाई गई हैं। मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही।

मेले के प्रथम दिन ग्राम पंचायत नांगलिया गुर्जरवास के सौजन्य से एक लाख इक्कीस हजार रुपये की फाइनल कुश्ती आयोजित हुई। प्रतिवर्ष की तरह दो दिवसीय कुश्ती दंगल में पहले दिन विभिन्न वर्गों की इनामी कुश्तियां हुईं। इसमें प्रथम दिन ग्राम पंचायत नांगलिया गुर्जरवास व दूसरे दिन ग्राम पंचायत मेहाड़ा जाटूवास के सौजन्य से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है। रविवार को विभिन्न वर्गों की इनामी कुश्तियों का आयोजन हुआ। एक सौ रुपए से शुरू हुई इनामी कुश्ती फाइनल एक लाख इक्कीस हजार रुपयों की बागोत के रेशम पहलवान व मथुरा के अंकित पहलवान के मध्य हुई जो बराबर पर रही।

इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व विधायक कोटपूतली रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, सरपंच प्रकाश चंद अवाना, तारा चंद थानेदार, श्योचंद मनकस, हीरालाल पहलवान, हरिराम गोठडा, धर्मा पहलवान, बबलू अवाना, चुन्नीलाल चनेजा, शीश राम गुर्जर, चंदगीराम मुनीम, मेहरचंद, मूलचंद मुनीम, महेंद्र चंदेला, प्रदीप मनकस सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

स्टेडियम में टाइल्स कार्य का किया उद्घाटन- पंचायत समिति खेतड़ी द्वारा आठ लाख रुपयों की लागत से गोगाजी स्टेडियम में लगाई गई प्रीकास्ट टाइल्स कार्य का इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर ने विधिवत उद्घाटन किया।

Related Articles