राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सरला पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सरला पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया

चिड़ावा : चिड़ावा में कच्ची बस्ती स्थित सरला पाठशाला में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो ज्यादा पियेगा वह दहाड़ेगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पढ़कर के आगे बढ़ना है।
सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पूनियां एवं संस्था व्यवस्थापक विकास पूनियां ने जनसहयोग से चलने वाली स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस स्कूल में कच्ची बस्ती, झुग्गी झोपड़ियों, गरीब, कचरा बीनने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर सरला पाठशाला का स्टाफ, बच्चों के माता- पिता एवं मौहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।