वृंदावन के फूलों से सजा खाटू धाम, 70 मंदिरों में पहुंचेगा प्रसाद
वृंदावन के फूलों से सजा खाटू धाम, 70 मंदिरों में पहुंचेगा प्रसाद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर परिसर और आस-पास की गलियों में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देशभर से आए भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए, जिनका इस बार वृंदावन से मंगाए गए फूलों से अनूठा श्रृंगार किया गया। इन फूलों की मनमोहक खुशबू और रंगों ने श्रृंगार की शोभा को चार चांद लगा दिए।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया- आज रात 10 बजे जन्माष्टमी पर बाबा श्याम को पंचामृत, माखन-मिश्री और मावे का भोग लगाया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच धनिया की पंजीरी, पंचामृत और माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
मानवेंद्र सिंह चौहान ने आगे बताया- रात में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय शंखनाद और घंटियों की गूंज के बीच महाआरती होगी। इस दौरान गायक कन्हैया मित्तल सहित देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक भजन संध्या में प्रस्तुतियां देंगे। रात में खाटूधाम का आकाश रंग-बिरंगी आतिशबाजी होगी।
60-70 मंदिरों में पहुंचेगा प्रसाद मानवेंद्र चौहान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी खाटू क्षेत्र के 60-70 मंदिरों में पंचामृत, पंजीरी और मिठाइयों का प्रसाद भेजा जाएगा। यह परंपरा भक्तों के बीच आस्था और एकता का प्रतीक है।
खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी जुड़ी PHOTOS…



