झुंझुनूं में 108-एम्बुलेंस ड्राइवर ने की मारपीट, CMHO ने हटाया:सरकारी हॉस्पिटल में डेढ़ घंटे तक मचाया था उत्पात, जांच कमेटी ने जयपुर बुलाया
झुंझुनूं में 108-एम्बुलेंस ड्राइवर ने की मारपीट, CMHO ने हटाया:सरकारी हॉस्पिटल में डेढ़ घंटे तक मचाया था उत्पात, जांच कमेटी ने जयपुर बुलाया

झुंझुनूं : बीडीके अस्पताल परिसर में 108 एम्बुलेंस सेवा के दो कर्मचारियों के बीच झगड़े के वीडियो को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही जयपुर में गठित जांच समिति के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी पर्वत सिंह ने बताया- कंपनी के एचआर सेल को भी इस मामले में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे।
घटना दो दिन पुरानी है। मंड्रेला की 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर आनंद कुमार ने नशे की हालत में अपनी गाड़ी अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 108 एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी नवीन कुमार की निजी गाड़ी पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसका वीडियो भी सामने आया था।

घटना को गंभीर मानते हुए सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी को तुरंत पत्र लिखकर दोनों दोषी कर्मचारियों को सेवा से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें जनहित की महत्वपूर्ण सेवा की छवि को धूमिल करती हैं।
दोनों कर्मियों को सस्पेंड किया, जांच के लिए जयपुर बुलाया
108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी पर्वत सिंह ने बताया कि झगड़े में शामिल कर्मचारियों की पहचान हो चुकी है। इनमें से एक बीडीके अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ नवीन बराला है और दूसरा आनंद है, जो मंड्रेला सीएचसी की एम्बुलेंस का ड्राइवर है। दोनों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में कर्मचारियों की भर्ती करते समय उनकी पृष्ठभूमि और व्यवहार की गहन जांच की जाए और केवल योग्य, अनुशासित और सेवाभाव रखने वाले कर्मियों को ही काम पर रखा जाए।