स्मार्ट मीटर विरोध आंदोलन को भीम आर्मी का समर्थन, 20 अगस्त को बगड़ रहेगा बंद
स्मार्ट मीटर विरोध आंदोलन को भीम आर्मी का समर्थन, 20 अगस्त को बगड़ रहेगा बंद

बगड़ : स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अब भीम आर्मी भारत एकता मिशन का समर्थन मिल गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने पूरे जिले में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति को खुला समर्थन देने की घोषणा की। रविवार को कस्बे में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सर्वसमिति बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को बगड़ कस्बे में पूर्णत: बंद रखा जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ेंगे और इससे आम लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब उपभोक्ता की आमदनी बिजली बिलों में ही खत्म हो जाएगी तो वे अन्य खर्च कैसे करेंगे।
इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि आम उपभोक्ता के हक की इस लड़ाई में भीम आर्मी भारत एकता मिशन संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
बैठक में सुशील डांगी, उम्मेद सिंह धनखड़, जय सिंह गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, पार्षद सुभाष बुंदेला, भीम आर्मी जिला सचिव शिवरतन चंदेलिया, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हीरालाल, कांटाप्रसाद चंदेलिया, शीशराम आल्हा, जोगेंद्र आल्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।