निहालोठ में राव श्योचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित
निहालोठ में राव श्योचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

निहालोठ : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निहालोठ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट निहालोठ की ओर से मुख्य ट्रस्टी डॉ. उमराव सिंह यादव के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि एवं छोटे भ्राता प्रधानाध्यापक महीपाल सिंह यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य पाल यादव ने उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के अलावा परिवार के सदस्य रामस्वरूप, छैलूराम, रामप्रताप, महावीर जागीरदार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ और विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।