[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुल्ताना में राजस्थान पब्लिक स्कूल ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

सुल्ताना में राजस्थान पब्लिक स्कूल ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

सुल्ताना में राजस्थान पब्लिक स्कूल ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

सुल्ताना : राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुल्ताना थाना अधिकारी हेड कांस्टेबल राजकुमार व प्रधानाचार्य युधिष्ठर प्रसाद शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद सचिव विजेन्द्र शास्त्री, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में भारत माता, मां सरस्वती और महारानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजे छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ नगरभर में आकर्षक झांकी निकाली। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।

विशिष्ट अतिथि कांस्टेबल सुमित कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राहुल जांगिड़, सुमित चौधरी, मुकेश सैनी, योगेन्द्र, बुलकेश शर्मा, नीलम, पूजा शर्मा, प्रिया लाम्बा, सुलोचना शर्मा, प्रिया सोनी, चंचल, दिव्या, मुस्कान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्था सचिव विजेन्द्र शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles