खेतड़ीनगर में शहीद वीरांगना सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन, 119 यूनिट रक्त संग्रह
खेतड़ीनगर में शहीद वीरांगना सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन, 119 यूनिट रक्त संग्रह

खेतडीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को खेतड़ी नगर में शहीद कमांडो हवलदार ईश्वर सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में शहीद वीरांगना सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगेर रहे, जबकि नगर के सभी जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष कैप्टन केशर सिंह देव गुर्जर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह में खेतडी मंडल की वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में नगर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान कुल 119 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे आवश्यकता अनुसार जरूरत मदो तक पहुंचाया जाएगा।
आयोजनकर्ता जतन गुर्जर ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर कैप्टन केशर देव, कैप्टन रामनिवास, हवलदार उमराव, सब लेखराम, कैप्टन ओम प्रकाश, हव गोकुल, उप माज पुराण, हवलदार सुभाष, हवलदार अमर सिंह, कैप्टन उम्मेद, एनके बनवारी, कैप्टन रमेसर, कैप्टन शुभ कर्ण, कैप्टन देशराज, सुब सुन्दर, एसएम रतिराम, हवलदार राज कुमार, कैप्टन नोरंग, कैप्टन शुभकरण पोसवाल, कैप्टन महेंद्र सिंह, सुब राधेश्याम पोसवाल, हव. हुकमी चंद, हवलदार प्रताप सिंह, हवलदार देशराज सिंह, हवलदार अमर सिंह, हवलदार महिपाल सिंह, हवलदार कैलाश चंद, हवलदार ईश्वर सिंह, हव. सज्जन पाल, हव. हरि राम, कैप्टन शुभकरण पोसवाल, कैप्टन महेंद्र सिंह, उपराध्यश्याम पोसवाल, हव. हुकमी चंद, हवलदार प्रताप सिंह, हवलदार देशराज सिंह, हवलदार अमर सिंह, हवलदार महिपाल सिंह, कैप्टन शुभकरण पोसवाल, कैप्टन महेंद्र सिंह, उपराध्यश्याम पोसवाल, हव. हुकमी चंद, हवलदार प्रताप सिंह, हवलदार देशराज सिंह, हवलदार अमर सिंह, हवलदार महिपाल सिंह, हवलदार कैलाश चंद, हवलदार ईश्वर सिंह, हव. सज्जन पाल, हव. हरि राम, हवलदार राजेंद्र सिंह, कैलाश चंद, हवलदार ईश्वर सिंह, हव. सज्जन पाल, हव. हरि राम, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह, सुभाष सरपंच, हरिराम सरपंच, महेंद्र गुर्जर, प्रदीप बत्तर, बंटी रणवा, रवींद्र, आजाद कसाना बाडलवास, रवींद्र फौजी, लालू प्रसाद चावड़ी, अजय सिंह, विक्रम केवीएस, अक्षय बरगड़, संजीव मोती तातीजा सहीत कई ग्रामीण मौजूद रहे।