डीजे सिस्टम तोड़फोड़ मामले में ₹5 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
डीजे सिस्टम तोड़फोड़ मामले में ₹5 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर पुलिस ने परिवादी के घर में घुसकर कार व डीजे सिस्टम में तोड़फोड़ करने के मामले में वांछित ₹5 हजार के ईनामी बदमाश नरेन्द्र सिंह (23) पुत्र सुरेश कुमार जाट, निवासी नंगली सलेदी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने की।
घटना 20 जनवरी 2025 की है, जब आरोपी और उसके साथियों ने परिवादी भवानी सिंह के घर में घुसकर मैन गेट और कार के शीशे तोड़े, डीजे सिस्टम को नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से आरोपी फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, जिसे हाल ही में खारिज कर दिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नंगली सलेदी सिंह से उसे दबोचा।
इस मामले में पूर्व में ₹10 हजार का ईनामी आरोपी झब्बर सिंह उर्फ जे.पी. को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।