पिलानी के गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन:सुबह 8 से रात 12 बजे तक सुंदरकांड, कृष्ण अभिषेक और प्राकट्योत्सव होगा
पिलानी के गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन:सुबह 8 से रात 12 बजे तक सुंदरकांड, कृष्ण अभिषेक और प्राकट्योत्सव होगा

पिलानी : पिलानी के प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन होगा। मंदिर व्यवस्थापक गोविन्द पिलानी के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन होने जा रहे हैं। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति संगीत और भजनों से गूंजता रहेगा। भक्तों के लिए यह आयोजन एक आध्यात्मिक अनुभव का केंद्र बनने जा रहा है। आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मंदिर व्यवस्थापक गोविंद पांडे ने बताया-कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी और यह धार्मिक श्रृंखला रात 12 बजे तक लगातार जारी रहेगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे महावीर मंडल की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 12 बजे ठाकुर द्वारे में कृष्ण अभिषेक और शृंगार दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और भगवान के श्रृंगार दर्शन भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे।
शाम को 6 बजे से झांकियों की शुरुआत होगी, जिसमें बाल गोपाल के जीवन प्रसंगों को दृश्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से भजन और संकीर्तन का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए भजन मंडलों की भी भागीदारी रहेगी।
रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के प्रतीक स्वरूप प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा, जिसमें विशेष आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
गोविंद पांडे ने बताया कि जन्माष्टमी व्रत भी 16 अगस्त को ही रखा जाएगा। धार्मिक आस्था और उल्लास से भरे इस आयोजन को लेकर पिलानी में खास माहौल देखने को मिल रहा है।
तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
आयोजन की तैयारियों में कुलदीप सिंह गहलोत, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, मनीष जाखोदिया, करण सिंह, अशोक सेन, निश्चित जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, बंटी मित्तल, गिरीश सोनी, अरुण पांडे, विकास पांडे, ध्रुव पांडे, उदय सिंह, नंदलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नोवाल, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, श्याम पांडे, मनीष सेन, आदित्य कुमावत, अनुपम, लक्ष्य पांडे, विमल शर्मा आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।