नवलगढ़ में वकीलों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम पर अभ्रदता का लगाया आरोप, वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
नवलगढ़ में वकीलों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम पर अभ्रदता का लगाया आरोप, वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

नवलगढ़ : नवलगढ़ तहसील कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के झंडारोहण समारोह के दौरान एसडीएम सुनील कुमार और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर कार्यक्रम के दौरान अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। झंडारोहण के बाद तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में एसडीएम को हटाने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया। वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि यह सिर्फ सम्मान और गरिमा का मामला नहीं है। यह प्रशासनिक आचरण की मर्यादा का प्रश्न भी है।
एसडीएम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी जिला स्तर पर भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। डीड राइटर और टाइपिस्ट भी वकीलों के धरने का समर्थन कर रहे हैं। इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संपत सिंह , राजेन्द्र सिंह, सुनील जाखड़, बाबूलाल वर्मा, चंद्रकांत शर्मा आदि मौजूद थे।