चिड़ावा में विहिप की जिला बैठक में नई नियुक्ति:नगर अध्यक्ष बने गौरव शर्मा, बजरंग दल में भी बदलाव
चिड़ावा में विहिप की जिला बैठक में नई नियुक्ति:नगर अध्यक्ष बने गौरव शर्मा, बजरंग दल में भी बदलाव

चिड़ावा : चिड़ावा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक हुई। जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। प्रांतीय मंत्री राधेश्याम गौतम विशिष्ट अतिथि थे। जिला मंत्री विनोद जांगिड़ ने बैठक का संचालन किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं। गौरव शर्मा को चिड़ावा नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। बजरंग दल में जयपाल भार्गव को जिला संयोजक और महेंद्र को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रांतीय मंत्री राधेश्याम गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अनुशासन के साथ समाज सेवा पर जोर दिया। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
ये रहे मौजूद
बैठक में पवन शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, अजय चौमाल, सुभाष व्यास, डॉ. सुरेश शर्मा और नीलम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। रामजस, रमेश स्वामी, कुलदीप, यमन वर्मा, राजवीर, बुधराम, मनदीप, हनुमान, मनोहर लाल, गुरदयाल, बहादुर सिंह और ओंकारमल समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।