स्वतंत्रता दिवस पर चिड़ावा में हुए सांस्कृतिक कार्यक््रम:डालमिया ग्राउंड में स्कूली बच्चों ने तिरंगे को दी सलामी, प्रतिभाओं का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर चिड़ावा में हुए सांस्कृतिक कार्यक््रम:डालमिया ग्राउंड में स्कूली बच्चों ने तिरंगे को दी सलामी, प्रतिभाओं का सम्मान

चिड़ावा : चिड़ावा के डालमिया खेलकूद परिसर में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पितराम सिंह काला ने ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सामाजिक संगठन शेखावाटी परिवार सहित उपखंड क्षेत्र की विशिष्ट उपलब्धियों वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विधायक काला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। उन्होंने देश की आजादी के लिए योगदान देने वाले वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की। विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम नरेश सोनी, डीएसपी विकास धीन्धवाल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सीआई आशाराम गुर्जर और नगरपालिका ईओ रोहित मील मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के PHOTOS..




