उदयपुरवाटी ब्लॉक में 13 डॉक्टर्स की नियुक्त:12 पद अब भी खाली, नए चिकित्सकों से मरीजों को मिलेगी राहत
उदयपुरवाटी ब्लॉक में 13 डॉक्टर्स की नियुक्त:12 पद अब भी खाली, नए चिकित्सकों से मरीजों को मिलेगी राहत

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 13 नए डॉक्टर्स की नियुक्ति की है। इनमें से 7 डॉक्टर्स ने कार्यभार संभाल लिया है। शेष डॉक्टर्स अपने कागजात पूर्ण कर रहे हैं। ब्लॉक में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं। उदयपुरवाटी सीएचसी में सात पद रिक्त हैं। यहां मेडिकल ऑफिसर के दो पद खाली हैं। ट्रोमा सेंटर में तीन में से दो आर्थोपेडिक विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं। सर्जन के तीनों पद खाली हैं।
गुढ़ागौड़जी सीएचसी में एक, बड़ागांव सीएचसी में एक दंत चिकित्सक का और पौंख सीएचसी में दो पद रिक्त हैं। ब्लॉक की 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में से बजावा पीएचसी में डॉक्टर का पद खाली है। रिक्त पदों के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर उदयपुरवाटी सीएचसी में स्थिति चिंताजनक है। अस्पताल बंद होने के समय तक पर्ची कटाने के लिए मरीजों की कतारें लगी रहती हैं। बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार भूपेश के अनुसार, नए डॉक्टर्स की नियुक्ति से मरीजों को राहत मिलेगी। जहां मरीजों का भार अधिक होगा, वहां अन्य स्थानों से डॉक्टर्स की व्यवस्था की जाएगी।