[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वतंत्रता दिवस पर चिड़ावा में निकलेगी बाइक रैली:सुबह 10 बजे सूरजगढ़ रोड तिराहे से शुरू होगी, अंबेडकर भवन पर होगा समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वतंत्रता दिवस पर चिड़ावा में निकलेगी बाइक रैली:सुबह 10 बजे सूरजगढ़ रोड तिराहे से शुरू होगी, अंबेडकर भवन पर होगा समापन

स्वतंत्रता दिवस पर चिड़ावा में निकलेगी बाइक रैली:सुबह 10 बजे सूरजगढ़ रोड तिराहे से शुरू होगी, अंबेडकर भवन पर होगा समापन

चिड़ावा : चिड़ावा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा युवा नेता सुरेश भूकर के नेतृत्व में इस यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। तिरंगा यात्रा की रूपरेखा तय कर ली गई है। बाइक रैली सुबह 10 बजे सूरजगढ़ रोड तिराहे से शुरू होगी। रैली का रूट कबूतरखाना, स्वामी विवेकानंद चौक और श्री कल्याण प्रभु से होते हुए नए शनिदेव मंदिर तक जाएगा। इसका समापन अंबेडकर भवन पर होगा।

भूकर ने बताया कि ये यात्रा घर-घर तिरंगा अभियान का हिस्सा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन वीर शहीदों को सम्मान देना है, जिनकी वजह से देश को आजादी मिली। साथ ही ये लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने और राष्ट्र के प्रति समर्पण व जिम्मेदारी का भाव पैदा करने का प्रयास है। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भूकर भवन और अंबेडकर भवन में अलग-अलग बैठकें की गईं। इन बैठकों में रैली के मार्ग और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

Related Articles