[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना:बलिदान को किया याद, कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना:बलिदान को किया याद, कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझाया

उदयपुरवाटी कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना:बलिदान को किया याद, कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझाया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के सरकारी कॉलेज में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान सरकार के निर्देश पर रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना की गई। नोडल प्राचार्य डॉ. अनीता झाझडिया ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। डॉ. गोकुलचंद सैनी ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 23 वर्ष की आयु में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए अपना बलिदान दिया। डॉ. रामपाल सिंह ने पीपीटी के माध्यम से केंद्र की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझाया।

कार्यक्रम में कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता ‘झांसी की रानी’ का सस्वर वाचन किया गया। इस कविता में रानी के साहस, शौर्य और मातृभूमि के प्रति समर्पण को दर्शाया गया है। कार्यक्रम में डॉ. सुमन सैनी, पंकज मेहरानियां, डॉ. राजेंद्र कूड़ी, लोकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार शर्मा, डॉ. प्रताप सिंह, मधुसूदन सिंह, संजय कुमार और अनिल झाझडिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles