पाटन में कारगिल शहीद को दी श्रद्धांजलि:शहर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगा यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पाटन में कारगिल शहीद को दी श्रद्धांजलि:शहर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगा यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

पाटन : पाटन कस्बे में बुधवार को कारगिल शहीद कल्याण सिंह तंवर की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कस्बे के मुख्य मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर कारगिल शहीद अमर रहे के नारे लगाए। यात्रा डाबला रोड स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। जहां शहीद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद विशाल तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली शहीद कल्याण सिंह स्मारक से शहीद प्रमोद कुमार सैन स्मारक हसामपुर तक निकाली गई। डीजे पर देशभक्ति गीत बजाए गए और रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, सरपंच मनोज चौधरी और शहीद के परिवारजन मौजूद रहे।
इस दौरान पंचायत भाजपा नेता प्रमोद बाजौर, सरपंच मनोज चौधरी, शहिद के भाई जसवंत सिंह, नरपत सिंह शहीद पुत्र अशोक सिंह, प्रेम सिंह, अरविंद सिंह शहीद के पोते अंशुमन, अंश, प्रताप, क्रिस्टी सुनिल पाटणिया, राजेश यादव, जयसिंह, सुरेश सैन, सुन्दर सैन, सरपंच राकेश सिंह तंवर, भुपसिह रामसिंहपुरा, रामस्वरूप यादव, अमीत यादव, प्रेम सिंह तंवर, शेर सिह तंवर आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शहीद कल्याण सिंह कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में उनके सीने में 5 गोलियां लगीं और वे शहीद हो गए। पाटन के डाबला रोड पर स्टेट हाईवे 37डी पर स्थित शहीद कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण साल 2000 में भैरों सिंह शेखावत और सुभाष महरिया ने किया था।