चूरू में पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को:16 केंद्रों पर 10 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, महिलाएं सिर्फ लाख-कांच की चूड़ियां पहन सकेंगी
चूरू में पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को:16 केंद्रों पर 10 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, महिलाएं सिर्फ लाख-कांच की चूड़ियां पहन सकेंगी

चूरू : चूरू में 17 अगस्त को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगी। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 7 निजी और 9 सरकारी केंद्र शामिल हैं। प्रत्येक पारी में 5,016 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर 10,032 अभ्यर्थियों को चूरू में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र, रंगीन फोटो, फोटो युक्त मूल आईडी और नीला पारदर्शी पैन लाना अनिवार्य है। परीक्षा में कड़े नियम लागू किए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों को केवल लाख और कांच की चूड़ियां पहनने की अनुमति है। अन्य आभूषण वर्जित हैं। सभी परीक्षार्थियों को पूरी या आधी बाह का कुर्ता या शर्ट पहनना अनिवार्य है। जींस पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के की-पैड मोबाइल को छोड़कर किसी भी अधिकारी या पुलिसकर्मी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी।