शराब गोदाम हमले में एक और आरोपी गिरफ्तार, ठेकेदार के पार्टनर से की थी मारपीट, तीन बदमाश अब तक पकड़े गए
शराब गोदाम हमले में एक और आरोपी गिरफ्तार, ठेकेदार के पार्टनर से की थी मारपीट, तीन बदमाश अब तक पकड़े गए

बुहाना : बुहाना थाना पुलिस ने घसेड़ा गांव में शराब गोदाम पर हुए हमले और ठेकेदार के पार्टनर से मारपीट व लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरार चल रहे विकास (28) पुत्र पप्पूराम यादव निवासी घसेड़ा को दबोच लिया। इससे पहले इस मामले में दो आरोपी विनोद उर्फ डॉन निवासी पाथरौली और अमित कुमार मेघवाल निवासी भालोठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को पीड़ित विजय प्रकाश पुत्र पूर्णमल निवासी घसेड़ा ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी पत्नी के नाम पर गांव में शराब ठेका और गोदाम है। 7 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह अपने पार्टनर धर्मेंद्र नेहरा और सेल्समैनों के साथ गोदाम में शराब की गिनती कर रहे थे, तभी एक कैम्पर गाड़ी में सवार 7–8 लोग लाठियां लेकर पहुंचे। इनमें विनोद उर्फ टाइगर निवासी सोहली, विनोद निवासी पाथरौली, अमित निवासी भालोठ, नितेश निवासी बानसूर, विकास निवासी घसेड़ा, अभिषेक उर्फ भूरिया निवासी घसेड़ा सहित अन्य शामिल थे।
आरोपियों ने गोदाम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही धर्मेंद्र नेहरा पर लाठी-डंडों से हमला किया। सिर और हाथ पर गंभीर चोटें पहुंचाकर उसका एक हाथ तोड़ दिया। उसे घसीटकर बाहर लाकर भी पीटा और जब वह भागने लगा तो कैम्पर से टक्कर मारकर गिरा दिया। वारदात के दौरान धर्मेंद्र के गले से सोने की चैन और 35 हजार रुपये भी लूट लिए गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर अब तक तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष की तलाश जारी है।