[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था में लापरवाही के आरोप, नगर परिषद में किया प्रदर्शन, आयुक्त को सौंप ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था में लापरवाही के आरोप, नगर परिषद में किया प्रदर्शन, आयुक्त को सौंप ज्ञापन

झुंझुनूं नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था में लापरवाही के आरोप, नगर परिषद में किया प्रदर्शन, आयुक्त को सौंप ज्ञापन

झुंझुनूं : शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था की अव्यवस्था को लेकर मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। वार्ड पार्षद अजमत अली के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने परिषद कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए का बजट पास होने के बावजूद धरातल पर काम नहीं हो रहा, जिससे शहरवासी अंधेरे और गंदगी में जीने को मजबूर हैं। पार्षद अजमत अली ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए जारी ई-टेंडर 01/2025-26 में स्पष्ट शर्तें थीं कि शिकायत निस्तारण के लिए परिषद परिसर में कंप्यूटर, ऑपरेटर और प्रिंटर लगाया जाएगा, लेकिन संविदा ठेकेदार ने अब तक किसी ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की।

उन्होंने कहा कि टेंडर के अनुसार खराब स्ट्रीट लाइट को 48 घंटे में दुरुस्त करना अनिवार्य है और समय पर मरम्मत न होने पर पेनल्टी का प्रावधान है, फिर भी अब तक किसी पर पेनल्टी नहीं लगाई गई। परिणामस्वरूप कई वार्डों में महीनों से लाइटें बंद हैं, जिससे चोरी, लूट और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण का ठेका होने के बावजूद कई इलाकों में टीम पहुंचती ही नहीं। सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं, दुर्गंध और मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

अजमत अली ने आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत अभियान में नगर परिषद झुंझुनूं की रैंकिंग लगातार गिर रही है, फिर भी अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं है। सफाई और स्ट्रीट लाइट के नाम पर बजट का गबन किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि टेंडर की शर्तें सख्ती से लागू की जाएं, दोषी ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाकर ठेका रद्द किया जाए, सफाई कर्मचारियों की जीपीएस से निगरानी हो और स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि 15 दिनों में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles